शनिवार, 21 दिसंबर 2013

माँ

माँ!!

माँ हमेशा कुछ दे जाती है

जन्म से पहले कोख में आश्रय देती
आकार लेते ही स्तन निचोड़ने देती
माँ हमेशा कुछ दे जाती है।

मुसीबतों में आँचल छुपने को देती
कितनी गलतियाँ छिपाती लाड़ती- दुलारती
बचाती दुनिया की जालिम नजरों से
सम्पूर्ण विकास का मौका देती
माँ हमेशा कुछ दे जाती है।

उज्जवल भविष्य के लिये, मन को मार
अपने से दूर जाने देती है
हमारी भलाई के न जाने क्या क्या
मनौतियाँ करती मनाती
हमेशा दुआयें देती
माँ हमेशा कुछ दे जाती है।

--- प्रेमित (c) 21st Dec 2013 (on Mom's Birthday)