काम किये जा
रहा
हूँ
आराम
कर सकूँ कुछ पल
इसलिए
काम किये जा रहा
हूँ।
स्मार्ट
बने रहने की कोशिश
में
फेसबुक,
ट्वीट, इंस्टाग्राम किये जा रहा
हूँ।
जवान
बने रहने की हसरत
में
बाल
काले, जिम, योगा तमाम
किये जा रहा हूँ।
दुनिया
की होड़ में बने
रहने को
जाने
कितने दिन रात बर्बाद
किये जा रहा हूँ।
आराम
कर सकूँ कुछ पल
इसलिए
काम किये जा रहा
हूँ।
सब मेरे हों, मैं
सबका बनूँ
इसी
धुन में आहुति अपना आप दिए जा रहा हूँ।
हासिल
कर सकूँ कुछ खास
जो है पास उसे
भी खर्च किये जा
रहा हूँ।
बचपन
में सोचा बड़प्पन अच्छा
बड़ा
होकर बचपना याद किये जा
रहा हूँ।
आराम
कर सकूँ कुछ पल
इसलिए
काम किये जा रहा
हूँ।
दादा
दादी, नाना नानी किस्से
बन गए
अब खुद ही नाती
पोतो को किस्सा सुनाये
जा रहा हूँ।
वो दिन अच्छे थे,
वो शाम सुहानी
पुरानी
यादों में नई सुबह
का आग़ाज़ किये जा
रहा हूँ।
जो भी है अच्छा
है, जो होगा अच्छा
होगा
जीने
की उम्मीद में कुछ काम
किये जा रहा हूँ।
आराम
कर सकूँ कुछ पल
इसलिए
काम किये जा रहा
हूँ।
आराम
कर सकूँ कुछ पल
इसलिए
काम किये जा रहा
हूँ।
© Pemit प्रेमित
@amitcma @Premit’sPics
Jan 2nd
2020
बहुत दिनों के बाद कुछ लिख पाया! आपलोगों के सुझाव के लिए प्रस्तुत! 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सुनने के लिए नीचे क्लिक करें 👇🏻
आराम कर सकूँ कुछ पल इसलिए काम किये जा रहा हूँ।
आराम कर सकूँ कुछ पल इसलिए काम किये जा रहा हूँ।